DK News India

कुत्ते ने किया ऐसा काम की लोग देखकर हो गए हैरान

dog 1 1dog 1 1

कुत्ते वफादार ही नहीं, इंसानों के बेस्ट फ्रेंड भी होते हैं…वे खुद को जोखिम में डालकर अपने इंसान दोस्त की जान बचाने से भी नहीं कतराते. दुनियाभर में कुत्ते इंसानों के पसंदीदा पेट हैं. चाहे कोविड का दौर हो या अस्पतालों में होने वाली खास तरह की थैरिपी. सब में कुत्तों को पॉजिटिव पाया गया है. मतलब, जब ये जानवर इंसानों के साथ होते हैं तो लोग डिप्रेशन क्या, बुरी विचारों से भी दूर रहता है. जी हां दरअसल सोशल मीडिया पर एक डॉग की खूब तारीफ हो रही है. क्योंकि उसने एक प्यारे बेबी हिरण को डूबने से बचा लिया. इस क्लिप में आप एक काले रंग के लेबरा डॉग को हिरण को रेस्क्यू करते देख सकते हैं.

वो नन्हे हिरण को मुंह में दबाए नहर को पार कर अपने इंसानी दोस्त के पास पहुंचता है. डॉग ने हिरण को ठीक उसी तरह से अपने मुंह में पकड़ा था, जैसे कि वो अपने बच्चों को मुंह से पकड़कर उठाता है. मतलब साफ है कि दांतों की एक खरोंच भी हिरण को नहीं आई. हालांकि, जब लोगों ने हिरण को मुंह में दबोचे डॉग को पानी में तैरते देखा, तो उन्हें लगा कि वो मगरमच्छ है. लेकिन पानी से बाहर आने के बाद नजारा कुछ और ही सामने आया.

Exit mobile version