DK News India

Tejpratap Viral Video: धक्का मारने वाले वीडियो पर तेजप्रताप ने दी सफाई, जानिए क्या कहा?

Tejpratap Viral Video: धक्का मारने वाले वीडियो पर तेजप्रताप ने दी सफाई, जानिए क्या कहा?Tejpratap Viral Video: धक्का मारने वाले वीडियो पर तेजप्रताप ने दी सफाई, जानिए क्या कहा?


Tejpratap Yadav Viral Video: आज पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से लालू यादव की बड़ी बेटी मिशा भारती ने RJD प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया है. इस दौरान लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है… जिसमें वे एक RJD का कार्यकर्ता को धक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं….. वीडियो सामने आने के बाद से ही लोगों ने तेजप्रताप यादव का आलोचना कर रहे थे. अब तेजप्रताप यादव ने इस वीडियो पर अपनी सफाई पेश की है.

‘तेजप्रताप यादव ने दी सफाई’

तेजप्रताप के सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा. मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है.जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है.

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि लालू यादव की बड़ी बेटी मिशा भारती पटना के पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से RJD प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. नामांकन के बाद RJD ने पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में एक जनसभा आयोजन किया. इसी समारोह में मंच पर राबड़ी देवी, मिशा भारती, तेजप्रताप यादव के साथ RJD के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसी दौरान एक नेता स्टेज पर आगे आने की कोशिश करने लगा जिसके बाद तेजप्रताप यादव से उसे धक्का देकर पीछे की ओर धकेल दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Exit mobile version