DK News India

Tejashwi Orange Video: हेलिकॉप्टर में मछली खाने के बाद ऑरेंज खाते दिखे तेजस्वी और मुकेश सहनी, बीजेपी पर किया तंज

Tejashwi Orange Video: हेलिकॉप्टर में मछली खाने के बाद ऑरेंज खाते दिखे तेजस्वी और मुकेश सहनी, बीजेपी पर किया तंजTejashwi Orange Video: हेलिकॉप्टर में मछली खाने के बाद ऑरेंज खाते दिखे तेजस्वी और मुकेश सहनी, बीजेपी पर किया तंज

Tejashwi Yadav and Mukesh Sahni new Video: मछली खाकर बीजेपी का IQ Test करने के बाद अब तेजस्वी और मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में संतरा खाते हुए वीडियो शेयर किया है।इस दौरान सहनी ने कहा कि, बीजेपी वाले चाहते हैं कि गरीब-पिछड़ों के बेटे हमेशा नमक रोटी खाएं। वहीं मुस्कुराते-मुस्कुराते तेजस्वी ने कहा कि, ये जमुई की जनता ने दिया है। इसके साथ तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई,Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?। बता दें कि कल तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए वीडियो शेयर किया था। जिस पर ख़ूब बवाल हुआ।


तेजस्वी के पोस्ट पर हुआ बवाल
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा कल एक पोस्ट पर किया गया। जिस पर सियासी बवाल शुरू हो गया।दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो 9 तारीख को तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया।इस पोस्ट में तेजस्वी यादव ने बताया कि कैसे चुनाव प्रचार के दौरान वो खुद और मुकेश सहनी मछली रोटी खा रहे हैं.हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने तारीख का जिक्र भी किया।लेकिन तेजस्वी के इस पोस्ट से बिहार में राजनीतिक बवाल शुरू हो गई। बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी यादव नवरात्री में मछली खाने का वीडियो शेयर कर लोगों को भड़का रहे हैं।


तेजस्वी ने विवाद बढ़ने पर सफाई दी

मछली खाने वाले मुद्दे पर जब बवाल शुरू हुआ तो तेजस्वी ने इस वीडियो को रिपोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि,भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।

Exit mobile version