DK News India

Tejas Teaser Out: ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’, कंगना रनौत की फिल्म तेजस का टीजर हुआ रिलीज, एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखीं एक्ट्रेस

IMG 20231002 214859IMG 20231002 214859

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ का टीजर जारी कर दिया गया है। कंगना इस मूवी में एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएगी। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर फिल्म मेकर्स ने कंगना की ‘तेजस’ की पहली झलक दिखाते हुए फिल्म का दमदार टीचर रिलीज कर दिया गया है।कंगना रनौत को बॉलीवुड की मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। उनकी एक्टिंग की तारीफ उनको ना चाहने वाले एक्टर-एक्ट्रेस भी करते रहते हैं।


‘…अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए’
आरएसवीपी द्वारा निर्मित ‘तेजस’ का टीचर काफी धांसू है। पायलट के रोल में कंगन काफी जच रही है। टीचर की शुरुआत में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में नजर आती है। इसके बाद बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है और वे कहती है, ‘जरूरी नहीं हर बार बातचीत होनी चाहिए। जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए, कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत ही सितम अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए।’ भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। टीचर में कंगन का एक्शन अवतार रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।


फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी
बता दें कि, तेजस में कंगना और वरुण मिश्रा रोमांस करते नजर आएंगे। सर्वेश मेवाड़ द्वारा लिखित और निर्देशित ‘तेजस’ में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के टीचर को देखने के बाद ट्रेलर के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।


जानिए क्या है कहानी?
कंगना रनौत स्टारर ‘तेजस’ की कहानी एक वायु सेना पायलट तेजस गिल की असाधारण जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। कंगना ने फिल्म में तेजस गिल का रोल प्ले किया है और इस फिल्म का उद्देश्य प्रत्येक भारतीयों को इंस्पायर करना और गर्व की भावना पैदा करना है। फिल्म में दिखाया गया है कि, कैसे हमारे वायु सेवा के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।


‘तेजस’ के बार ‘इमरजेंसी’ होगी रिलीज
वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की हाल ही में फिल्म चंद्रमुखी रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला। वहीं अब इनकी मूवी तेजस 8 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। कंगना की आने वाली फिल्म की बात करें तो कंगना जल्द थी ‘इमरजेंसी’ फिल्म में दिखाई देंगीं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं। यह फिल्म एक्ट्रेस द्वारा ही निर्देशित है। इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर के अलावा कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

Exit mobile version