DK News India

Sushil Modi on Nitish: ‘नीतीश कुमार अगर नाक भी रगड़ ले….’, नीतीश कुमार पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी का जोरदार हमला

IMG 20230730 205927IMG 20230730 205927


BJP MP Sushil Modi on Nitish Kumar: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर जोरदार हमला किया है। नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच सुशील मोदी ने बड़ी बात कही है। सुशील मोदी ने कहा है कि, बिहार में नीतीश कुमार अगर एनडीए के साथ आना भी चाहे तो भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं।


बता दें कि बेंगलुरु में हुए विपक्षी दलों के बैठक के बाद जब गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया उस बात से नीतीश कुमार नाराज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर ही वापस पटना लौट गए थे। इसके बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।वहीं नीतीश कुमार पिछले दिनों से लगातार अपने पार्टी के विधायकों सांसदों पूर्व विधायकों और सांसदों से वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं।


‘नीतीश कुमार अगर नाक भी रगड़ ले….’
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि, नीतीश कुमार अगर नाक भी रगड़ ले उसके बाद भी बीजेपी उन्हें अपने साथ नहीं रखेगी। उनकी वोट ट्रांसफर करने की क्षमता खत्म हो चुकी है। वह खुद अपनी पार्टी के लिए एक बोझ बन चुके हैं। नीतीश कुमार घबराहट में 14 साल में पहली बार वन टू वन अपने पार्टी के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। सुशील मोदी ने आगे कहा कि, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हो चुके हैं। इसलिए सब से मिल रहे हैं क्योंकि जानते हैं कि पार्टी में नाराजगी बढ़ती जा रही है ऐसे में पार्टी में टूट ना हो जाए इसलिए प्रयास में लगे हैं।


बिहार में राजनीतिक हलचल हुई तेज
बता दें नीतीश कुमार ने कुछ दिनों में पहले ही पार्टी के तमाम सांसदों और विधायकों से मुलाकात की थी। ‌इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार से पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद के साथ पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद से भी अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में एक-एक करके मुलाकात के कर रहे हैं। इन मुलाकातों को लेकर एक बार बिहार में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।

Exit mobile version