DK News India

Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे शारूख खान समेत कई बड़े स्टार, 9 फ़रवरी को हुई थी शादी

20230218 15450820230218 154508


Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनैल ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग शादी की है। शादी के बाद ईरानी परिवार ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आलावा मौनी रॉय, रवि किशन और एकता कपूर भी इस रिसेप्शन में शामिल हुई। सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तमाम तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें स्मृति लाल रंग की साड़ी में अपने गेस्ट के साथ दे रही हैं।

20230218 15455520230218 154555


9 फ़रवरी को हुई थी शादी
स्मृति ईरानी की बेटी शनैल की शादी 9 फरवरी को राजस्थान के सिरमौर फोर्ट एंड पैलेस में उनके एनआरआई मंगेतर अर्जुन भल्ला से हुई थी। शाहरुख खान शनैल के रिसेप्शन में ऑल ब्लैक लुक में गए थे। हमेशा की तरह एक्टर ने अपने स्टाइल से माफी लूटी। एक तस्वीर में शाहरुख के साथ स्मृति इरानी मोनी रॉय और उनके पति सुरज नांबियार नज़र आ रहे हैं।


बता दें कि मोनी रॉय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी यानी स्मृति ईरानी की बेटी का किरदार निभाया था। दोनों अभी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। इसलिए स्मृति की खुशी में शामिल होने मोनी अपने पति संग पहुंची थी। उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी थी। जिसमें हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थी।


शनैल स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी है
बता दे कि शनैल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी से जन्म ली हुई बेटी हैं। जुबिन और स्मृति के दो बच्चे हैं। हालांकि तीनों बच्चों के बीच बहुत प्यार हैं। स्मृति का शनैल संग रिश्ता भी काफी खास है।

Exit mobile version