DK News India

Sashi Tharoor : खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद शशि थरूर ने दी पहली प्रतिक्रिया, काउंटिंग पर उठाए सवाल

images 2022 10 04T194406.161images 2022 10 04T194406.161

Sashi Tharoor : कांग्रेस पार्टी को 24 साल के बाद नया अध्यक्ष मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में शशि थरूर को हराकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल कर ली है। सभी को उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी को अब एक के नया नेतृत्व मिलेगा। वहीं अब खड़गे की जीत पर शशि थरूर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने एक तरफ उन्हें बधाई दी, लेकिन दूसरी तरफ वो रिजल्ट से संतुष्ट नहीं नजर आएं।

शशि थरूर ने कहा है कि मुझे जितना समर्थन मिला है, मैं उससे खुश हूं। मुझे 1000 वोट के करीब मिले हैं। जिस तरह का मुझे मोरल सपोर्ट भी मिला मैं हमेशा कर्जदार रहने वाला हूं। लेकिन वह इस नतीजे से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं।उनके मुताबिक कुछ खामियां तो थी, जब काउंटिंग की जा रही थी तब भी उनकी तरफ से यह मुद्दा उठाया गया था।

खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी आगे बढ़ेगी : थरूर

इस बारे में शशि थरूर ने कहा कि जब आप खुद कोई मैच खेल रहे होते हैं और गेंद पिच पर काफी उछल रही होती है, तब आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। आपको बल्लेबाजी करनी होती है। हमें कोई शिकायत नहीं। उन्होंने खड़गे की जीत पर यह भी कहा कि पार्टी का पुनरुद्धार आज से शुरू हो रहा है। उन्हें पूरा भरोसा है कि खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी आगे बढ़ेगी और मजबूती के साथ काम करेगी।

शशि थरूर से जब गांधी परिवार की भूमिका पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है उन्होंने मुझे जो कहा था मैंने उसे ही माना।

अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे की पहली प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मलिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है उन्होंने अपनी पहली मीडिया बातचीत में बीजेपी पर करारा हमला बोला है। वह कहते हैं कि दिल्ली में बैठे केंद्र की सरकार सिर्फ बात ही करती है, काम बिल्कुल नहीं करती है।उन्होंने कहा कि बीजेपी पर थोथा चना बाजे घना का मुहावरा फिट बैठता है। उन्होंने कहा कि देश को विनाशकारी शक्ति से बचाना है।

Exit mobile version