DK News India

Sahara Refund Portal:  सहारा इंडिया के निवेशकों को मिली बड़ी राहत, अमित शाह से लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल

fftyffty

Sahara india Refund Portal: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को आज केंद्रीय गृह मंत्री ने एक बड़ी खुशखबरी दी है केंद्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे। इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों की रकम वापस मिलेगी जिनकी निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। पोर्टल पर निवेश के पैसे की वापसी से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

इससे लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस काम को लेकर कई महीनों से सक्रिय रहे हैं, उन्होंने तमाम बैठकर भी की। सरकार ने 29 मार्च को घोषणा की थी कि, सहारा समूह के लगभग 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसे वापस मिलेंगे। निवेशकों की परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें ₹5000 तुरंत जारी करने की अपील कोर्ट ने मंजूर कर ली थी। सरकार के इस फैसले से निवेशकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

जानिए कैसे करना है अप्लाई

जिन निवेशकों ने सहारा में पैसा निवेश किया है. उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस को-ऑपरेटिव में लगा है।फिर उससे जुड़े अपने सारे जस्तावेज जुटाने होंगे। इस प्रोसेस में सहारा के एजेंट की क्या भूमिका होगी। इस बारे में पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध होगी। सरकार के इस कदम से निवेशकों में पैसे वापसी को लेकर एक उम्मीद जागेगी। सहारा-सेबी फंड में 24,000 करोड़ रुपए जमा हैं।

जानिए क्या है सहारा विवाद

सहारा का ये विवाद साल 2009 का है. जब सहारा की दो कंपनियां सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने अपना आइपीयो लाने की पेशकश की। आईपीओ के आते ही सहारा की गड़बड़ियों की पोल खुलने की शुरुआत हो गई।सेबी के सामने ये बात आ गई कि सहारा ने गलत तरीके से 24,000 करोड़ की रकम जुटाई थी। इसके बाद जब जांच शुरु हुई तो सेबी ने बड़े फर्जीवारा का खुलासा किया।

Exit mobile version