DK News India

Ravindra Jadeja Record: भारत के स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव की कर ली बराबरी

IMG 20230915 225936IMG 20230915 225936

Ravindra Jadeja Joins Kapil Dev in elite list:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। सर जडेजा के नाम से मशहूर जडेजा ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


भारत के दूसरे क्रिकेटर बने जडेजा
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14 वें क्रिकेटर बन गए हैं। अपना 182वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपना 200वां विकेट पूरे किए। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन दर्ज हैं।


जडेजा इंडियन टीम के लिए 3D प्लेयर हैं
रविंद्र जडेजा से पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी। कपिल देव ने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे। रविंद्र जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। रविंद्र जडेजा से पहले अनिल कुंबले 337 विकेट, जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अजरकर (288) जहीर खान (283), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थे।ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा इंडियन टीम के लिए 3D प्लेयर हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट हैं।

Exit mobile version