DK News India

Kangna Ranaut affairs: कंगना रनौत ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा, निशांत पिट्टी नहीं किसी और को कर रही है डेट

Kangna Ranaut affairs: कंगना रनौत ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा, निशांत पिट्टी नहीं किसी और को कर रही है डेटKangna Ranaut affairs: कंगना रनौत ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा, निशांत पिट्टी नहीं किसी और को कर रही है डेट

Kangna Ranaut Dating News: बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangna Ranaut)हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। इस वक्त वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अपने फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कंगना रनौत की एक तस्वीर बिजनेस मैन निशान पिट्टी (Nishant Pitti)के साथ जोड़ा गया। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उन दोनों के बीच अफेयर को लेकर चर्चा शुरू कर दी। हालांकि, बिजनेस मैन निशांत जैन के साथ डेटिंग रूमर्स पर कंगना रनौत ने सफाई पेश की है।


किसी और को डेट कर रही है कंगना
कंगना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशन को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने निशांत पिट्टी के साथ रिलेशन की खबर की एक पोस्ट शेयर करते हुए साफ किया कि, वह उन्हें डेट नहीं कर रही है। दोनों एक दूसरे को जानते हैं और अयोध्या में फोटो क्लिक कराई थी। कंगना ने कहा कि, निशांत शादीशुदा हैं। वह किसी और को डेट कर रही है इसका खुलासा वह सही समय आने पर करेंगी।


“……प्लीज ऐसा मत कीजिए”
कंगना निशांत के साथ रिलेशन के रयूमर्स वाली स्टोरी को फेक बताते हुए लिखा कि, इस तरह की अफवाहें फैलाकर शर्मिंदा न करें। एक यंग वुमन का नाम आए दिन किसी न किसी के साथ जोड़ना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “एक यंग महिला का नाम किसी नए आदमी के साथ जोड़ना सही नहीं है। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने साथ में तस्वीरें क्लिक करा लीं। प्लीज ऐसा मत कीजिए।”

Exit mobile version