DK News India

Rahul Gandhi Raebareli: रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल और प्रियंका, जानिए क्या कहा?

Rahul Gandhi Raebareli: रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल और प्रियंका, जानिए क्या कहा?Rahul Gandhi Raebareli: रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल और प्रियंका, जानिए क्या कहा?

Rahul Gandhi File Nomination From Raebareli:आज (3 मई 2024) को आखिरी मोमेंट में अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीवाद के नाम का ऐलान किया. पांचवें चरण की वोटिंग के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. और समय खत्म होने से ठीक एक या सवा घंटा पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली से नॉमिनेशन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे. नामांकन के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बेहद ही भावुक दिखे.

अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं- राहुल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि, ‘रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है. अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं. मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं.’

सुख-दुख, संकट, संघर्ष में चट्टान की तरह साथ खड़ा रहा-  प्रियंका

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि, ‘कुछ दिनों पहले मां ने कहा था, मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है, वह रायबरेली आकर पूरा होता है. ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया; जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा. यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है. यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है.हमें यहां के लोगों से जितना प्यार, जितनी आत्मीयता और सम्मान मिला है, वह अनमोल है. परिवारिक रिश्ते की सबसे बड़ी सुंदरता ये होती है कि आप चाहकर भी कभी उसके स्नेह का कर्ज नहीं उतार पाते. इस मुश्किल वक्त में, जब हम देश के लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस लड़ाई में भी हमारा पूरा परिवार दृढ़ता से हमारे साथ खड़ा है. आज हजारों परिवारजनों की मौजूदगी में बड़े भाई राहुल जी ने अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया.’

Exit mobile version