DK News India

Rahul Gandhi in Haryana: कुश्ती महासंघ विवाद के बीच पहलवानों से मिले राहुल गांधी, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवान रहे मौजूद

Rahul Gandhi in Haryana: कुश्ती महासंघ विवाद के बीच पहलवानों से मिले राहुल गांधी, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवान रहे मौजूदRahul Gandhi in Haryana: कुश्ती महासंघ विवाद के बीच पहलवानों से मिले राहुल गांधी, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवान रहे मौजूद

Rahul Gandhi Meets Wrestlers: देश के ओलिंपिक विजेता पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के झज्जर पहुंचे। इस दौरान राहुल झज्जर जिले के छारा गांव में विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों के साथ चर्चा की। वहीं राहुल अखाड़े में उतर कर पहलवानी सीखते भी नजर आए। बता दें कि पिछले एक साल से कुश्ती महासंघ में घमासान चल रहा है। पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्म श्री पुरस्कार भी वापस कर दिया वहीं विनेश फोगाट ने भी अपना खेल रत्न वापस कर दिया है।


सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
वहीं राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि,वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है।आज झज्जर के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की।


सरकार से पूछा सवाल
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, सवाल सिर्फ एक है – अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा? यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।

Exit mobile version