DK News India

Rahul Gandhi DTC:  राहुल गांधी का फिर दिखा अलग अंदाज, DTC बस में किया सफर

JK Election: बीजेपी ने जारी करने के 2 घंटे बाद ही वापस लिए उम्मीदवारों के लिस्टJK Election: बीजेपी ने जारी करने के 2 घंटे बाद ही वापस लिए उम्मीदवारों के लिस्ट

Rahul Gandhi DTC Bus Video: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज कल बदले बदले से नजर आ रहे हैं. वो कभी मोची से मिलते हैं तो कभी किसानों से बात करते हैं तो कभी रेलवे के कुली से उनकी समस्या को जानते हैं. इसी तरह राहुल गांधी 28 अगस्त को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की बस में एक स्पेशल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने सरोजिनी नगर बस डिपो के पास बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और मार्शलों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर बात की. एलओपी ने यह यात्रा उनकी परेशानियों और चुनौतियों को समझने की कोशिश की.

डीटीसी बस में मजेदार सफर हुआ- राहुल 

राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया और अपनी बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “दिल्ली में ड्राइवर-कंडक्टर भाइयों और बस मार्शलों के साथ मीटिंग और चर्चा हुई और फिर डीटीसी बस में मजेदार सफर हुआ. दोस्तों से उनकी समस्याओं पर बातचीत हुई!”

प्रियंका गांधी ने राहुल की तारीफ की

वहीं राहुल गांधी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कांग्रेस  महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की जम कर तारीफ़ की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाखों नागरिक आर्थिक असुरक्षा का सामना कर रहे हैं और उनके “मन की बात” सुनने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “जनता की सेवा में हजारों बसों वाले परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है?”

Exit mobile version