DK News India

Raghav and Parineeti Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में हुई शुरू, सामने आई तस्वीर

IMG 20230920 215626IMG 20230920 215626

Raghav Chadha and Parineeti Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चढ़ा ने बीते दिनों में रिंग सेरेमनी की थी। इसके बाद से ही दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर है। अब परिणीति की शादी की तारीख भी नजदीक आ गई है। ऐसे में परिणीति की घर की शादी की धूम है। बुधवार को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के रस में शुरू हो गई है। परिणीति और राघव की शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


24 सितंबर को होगी शादी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तस्वीरों में परिणिति और राघव अरदास सेरेमनी में साथ नजर आ रहे हैं। परिणीति और राघव और जल्द ही शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं। दोनों की शादी 24 सितंबर को होने वाली है। ऐसे में शादी की रस्म में भी जोरों पर चल रही है। परिणीति की‌ शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। परिणीति के घर रिश्तेदारों का डेरा जम गया है। साथ ही इस शादी के मौके पर परिणीति के फैंस भी काफी उत्साहित है।


उदयपुर में होगी शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी के वेन्यू के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुना है। परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर को होने वाली है। इसको लेकर तैयारियां जोड़ों से चल रही है। शादी को लेकर परिणीति के घर वाले भी काफी उत्साहित है। परिणीति और राघव चड्ढा जल्द ही रस्मों को पूरा कर उदयपुर पहुंचेंगे।


यहां पर हुई थी दोनों की मुलाकात
कहा जाता है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पहली मुलाकात पंजाब में हुई थी। परिणीति अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब में थी। वहीं पर राघव से उनकी मुलाकात हुई। एजुकेशन की बात करें तो, परिणीति ने अपनी स्कूलिंग अंबाला से पूरी की है। इसके बाद वह इंग्लैंड चली गई थीं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स और इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से उन्होंने फाइनेंस इकोनॉमिक्स और बिजनेस में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री है।


CA हैं राघव चड्ढा
वहीं राघव चड्ढा की बात करें तो उन्होंने अपने स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। स्कूलिंग के बाद राघव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया। इसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) की डिग्री हासिल की। इन सबके अलावा राघव लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ENBA का सर्टिफिकेट कोर्स किया है।


Exit mobile version