DK News India

PM Modi in UAE: ‘मैं मां भारती का पुजारी हूं’, आबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद बोले पीएम, जानिए भाषण की बड़ी बातें

IMG 20240214 221537IMG 20240214 221537

PM Modi in Abu Dhabi: अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन किया। इसके बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालू आएंगे, इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा… मैं इसके लिए UAE सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं।’


‘मैं मां भारती का पुजारी हूं’
उन्होंने इस दौरान राम मंदिर को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है… मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं।’


‘UAE ने एक सुनहरा अध्याय लिखा है’
“यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा… मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है।UAE ने एक सुनहरा अध्याय लिखा है। मंदिर के उद्घाटन में वर्षों की कड़ी मेहनत है और कई लोगों के सपने मंदिर से जुड़े हैं। स्वामीनारायण का आशीर्वाद भी जुड़ा है।”


‘पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा’
‘मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालू आएंगे, इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा… मैं इसके लिए UAE सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं।’

Exit mobile version