DK News India

PK on Paper leak: जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे, तो पेपर लीक कैसे रोका जा सकता है?, पेपरलीक पर बोले प्रशांत किशोर

PK on Paper leak: जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे, तो पेपर लीक कैसे रोका जा सकता है?, पेपरलीक पर बोले प्रशांत किशोरPK on Paper leak: जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे, तो पेपर लीक कैसे रोका जा सकता है?, पेपरलीक पर बोले प्रशांत किशोर

Prashant Kishore on Paper leak: बिहार में आगामी 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च करने जा रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पेपर लीक मामले में सरकार पर बड़ा जोरदार हमला बोला है. इस मुद्दे पर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि विपक्ष में बैठी राजद और कांग्रेस तक तिलमिला गईं. दरअसल, प्रशांत किशोर ने कहा कि जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे, जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाला माफिया हो तो पेपर लीक कैसे रोका जा सकता है? उन्होंने आगे कहा कि कई नेताओं के खुद के कोचिंग संस्थान है तो फिर इस तरह की व्यवस्था में पेपर लीक कैसे नहीं होंगे?

जेडीयू ने पीके पर साधा निशाना

पीके के इस बयान पर घमासान मच गया है. सत्ताधारी दलों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पीके पर पलटवार किया है….जेडीयू प्रवक्ता मनीष कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर का तो चर्चा ही बेकार किया जा रहा है. वह अभी बिहार में नया-नया प्रयोग करने चले हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि वह अगर एक मुखिया को भी चुनाव जीता लें, तो ये बड़े भाग्य की बात होगी. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि टाइम आने दीजिए, तब सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि ढोलक पर जितना लाल लगना चाहिए नहीं लगता है, दूसरे ही जगह ताल ठोकते हैं. उनको 2025 में पता चल जाएगा. बता दें कि पीके ने कहा था कि 2025 में एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा

बिहार में लगातार हो रहे हैं पेपरलीक

बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में कई पेपर लीक मामले होते रहते हैं, लेकिन इनका लिंक अक्सर बिहार से जुड़ते रहते हैं. बिहार में हाल के दिनों में बीपीएससी शिक्षक पेपर लीक मामला काफी चर्चा में रहा. इस मामले के बाद परीक्षा को कैंसिल कर दोबारा कराया गया. अभी सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान भी कई अनियमितता सामने आई. इसमें कई बदमाशों की गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि अब बिहार सरकार ने ऐसे मामले से निपटने के लिए सख्त कानून बना दिए हैं. जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है.

Exit mobile version