DK News India

Paris Olympic: पेरिस में सफलता की गूंज, दिल्ली तक सुनाई दे रही है, विनेश फोगाट की जीत पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

Paris Olympic: पेरिस में सफलता की गूंज, दिल्ली तक सुनाई दे रही है, विनेश फोगाट की जीत पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंजParis Olympic: पेरिस में सफलता की गूंज, दिल्ली तक सुनाई दे रही है, विनेश फोगाट की जीत पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारत का एक ओर पदक पक्का हो गया है। पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्वालीफाइ कर एक रजत पदक पक्का किया है। वहीं विनेश फोगाट के जीत के बाद उनके घर पर भारी उत्साह देखने को मिल रही है। विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा, “…हमें पूरी उम्मीद है कि वो गोल्ड मेडल लेकर आएगी। उसने बहुत अच्छा और वो आगे भी अच्छा खेलेगी। पूरा देश खुश है…”

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

वहीं विनेश फोगाट के जीत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधा है।एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। 

जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे।चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।

अखिलेश यादव ने दी बधाई

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए लिखा कि, महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है। उनके फ़ाइनल में पहुँचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ!

Exit mobile version