DK News India

Paralympics 2024: पैरालंपिक में अवनी लेखरा ने रचा लगातार दूसरे पैरालंपिक में जीता गोल्ड

Paralympics 2024: पैरालंपिक में अवनी लेखरा ने रचा लगातार दूसरे पैरालंपिक में जीता गोल्डParalympics 2024: पैरालंपिक में अवनी लेखरा ने रचा लगातार दूसरे पैरालंपिक में जीता गोल्ड

Avni Lakhera Wins Gold Medal: पैराओलिंपिक खेलों में भारत ने अपनी अदम्य भावना और असाधारण प्रतिभा का लोहा मनवाया है।भारत को पैराओलिंपिक में अपना पहला स्वर्ण पदक अवनी लेखरा ने दिलाया था। उन्होंने 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। इसी इवेंट में भारत भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. इन दो पदकों के साथ ही मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता खुल गया है. अवनी और मोना की ये उपलब्धि हमारे देश के पैरा एथलीटों ने न केवल देश का नाम रोशन किया है बल्कि दुनिया को दिखाया है कि विकलांगता कोई बाधा नहीं है।

पहले भी ओलिंपिक में गोल्ड जीत चुकी है अवनी 

बता दें कि अवनी के नाम पहले ही कई रिकॉर्ड है। अवनी 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में भी गोल्ड मेडल जीती थी। वहीं उन्हें पद्मश्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दो दो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अवनी ने इतिहास रच दिया है। अवनी की इस उपलब्धि पर उन्हें देश भर से बधाई मिल रहा है।

Exit mobile version