DK News India

Noida: प्रेमी ने प्रेमिका को तीसरी मंजिल से फेंका, फिर भाई बता शव लेकर हो गया फरार

IMG 20221109 205553IMG 20221109 205553


UP Crime News: नोएडा में एक सिरफिरे आशिक ने मंगलवार को हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। दोस्ती से इनकार करने पर युवक होशियारपुर बाजार की शर्मा मार्केट से एक 22 साल की युवती की तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी बॉडी लेकर फरार हो गया । पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे से युवती के शव के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव की 22 वर्षीय युवती शीतल, होशियारपुर की शर्मा मार्केट में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी।
आरोप है कि गौरव नाम के युवक से उसकी बहस हुई इसके बाद गौरव ने युवती को धक्का दे दिया बाद में और नीचे आया और खुद को युवती का भाई बताते हुए उसे अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए वहां से भाग निकला मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती का गौरव नाम का कोई भाई नहीं है इसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी और गौरव के नंबर को सर्विलांस पर लगाया फिर मेरठ के कंकर खेड़ा के पास एंबुलेंस में शीतल के सब के साथ उसे पकड़ लिया गया।


बिजनौर ले जा कर में शव को जलाने वाला था


पुलिस ने बताया कि आरोपी बिजनौर में शव को जलाने की योजना बनाई थी ।युवती ने आरोपी के खिलाफ 29 सितंबर को भी सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था ।इस आधार पर पुलिस ने गौरव को जेल भी भेजा था। जेल से वापस आने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है। वैसे युवक ने बताया कि उसने युवती से शादी की थी।


लिव-इन रिलेशन में थे दोनों


गौरव ने बताया कि हम दोनों 2 वर्ष पूर्व एक ही इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में कार्य करते थे। जहां हम दोनों लगातार 5 वर्ष तक एक साथ कार्य किया था ।दोनों ने कई सालों तक एक साथ लिव-इन में भी रहे थे। पूर्व में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जिस वजह से युवती कई महीनों से आरोपी से बात नहीं करना चाहती थी। जिसको लेकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है ।इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।आरोपी के खिलाफ 302, 201 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Exit mobile version