DK News India

Nitish Kumar Row: नीतीश के आपत्तीजनक बयान पर भड़की अमेरकन सिंगर, कहा- ‘महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए….’

Nitish Kumar Row: नीतीश के आपत्तीजनक बयान पर भड़की अमेरकन सिंगर, कहा- 'महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए….'Nitish Kumar Row: नीतीश के आपत्तीजनक बयान पर भड़की अमेरकन सिंगर, कहा- 'महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए….'

American Singer Mary Millben on Nitish Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में दिए गए आपत्तीजनक बयान पर विवाद थमन का नाम नहीं ले रहा है। नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है इसके बाद भी बीजेपी इस मामले को लेकर आज भी विधानसभा में प्रदर्शन किया।वहीं इस मामले पर एक अमेरिकी सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। साथ ही कहा कि, अगर में भारत की नागरिक होती तो बिहार जाती और मुख्यमंत्री के लिए चुनाव लड़ती।

‘……मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ता’

मैरी मिलबेन ने एक्स पर लिखा कि, ‘आज, भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है। बिहार में जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है। मेरा मानना ​​है कि इस चुनौती का केवल एक ही उत्तर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना ​​है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए। अगर मैं भारत का नागरिक होता, तो मैं बिहार चला जाता और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ता।’

‘नीतीश कुमार इस्तीफा दें’

मैरी मिलबेन ने आगे कहा कि, मेरा मानना ​​है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें।मेरा मानना ​​है कि भाजपा को बिहार में एक महिला को नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए। यही महिला सशक्तिकरण एवं विकास की सच्ची भावना होगी।जैसा SRK ने फिल्म जवान में कहा था, “वोट करें” और बदलाव लाएँ, वैसा ही करें।आप बिहार के लोगों, भारत के लोगों में, एक महिला में वोट देने की, बदलाव के लिए वोट करने की शक्ति है… ऐसे समय के लिए। नमस्ते

Exit mobile version