DK News India

New CDS Of India: केंद्र सरकार ने जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया नया सीडीएस, जनरल रावत की मृत्यु के बाद खाली था पद

ezgif 3 02cd847f84 1ezgif 3 02cd847f84 1

केंद्र सरकार की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है। बिपिन रावत के बाद वो दूसरे cds होने पिछले साल दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में देश की पहले सीरियल जनरल विपिन जावेद की मौत के बाद सीडीएस का पद खाली था। सेना में 40 सालों तक अपनी सेवाएं देने वाली अनिल चौहान पिछले साल ही सेवानिर्वित हुए थे। अब वो 30 सितंबर को बतौर सीडीएस कार्यभार संभालेंगे।

आतंकवाद विरोधी अभियान में महारथी हैं अनिल

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार वह भारत सरकार के सैन्य मामले से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान अपने लगभग 40 सालों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव भी है।

बता दें कि 18 मई 1961 को उनका जन्म हुआ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए। वो नेशनल डिफेंस अकैडमी खड़कवासला और इंडियन मिलट्री अकैडमी देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल के रैंक के अधिकारी ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी।
इसके बाद वह सितंबर 2019 में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बने और 31 मई 2021 में रिटायर हुए।

कई अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित

उन्होंने डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन का प्रभार भी संभाला है। इससे पहले अधिकारी ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया था। सेना से रिटायर होने के बाद भी उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में अपना योगदान दिया।

Exit mobile version