DK News India

Navy officer on Death Row in Qatar:  कतर में फांसी की सजा पाए 8 पूर्व भारतीए नौसैनिकों  को राहत, मौत की सजा पर लगी रोक

Navy officer on Death Row in Qatar: कतर में फांसी की सजा पाए 8 पूर्व भारतीए नौसैनिकों को राहत, मौत की सजा पर लगी रोकNavy officer on Death Row in Qatar: कतर में फांसी की सजा पाए 8 पूर्व भारतीए नौसैनिकों को राहत, मौत की सजा पर लगी रोक

Relief for 8 Indian Navy officer on Death Row in Qatar: कतर में गिरफ्तार 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की सज़ा पर रोक लगा दी गई है। पिछले साल गिरफ्तार किए गए इन अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लगा है। जिसके बाद कतर की एक अदालत ने आठों नेवी के रिटायर अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई थी। वहीं कतर के अदालत द्वारा सुनाए इस फैसले पर भारत सरकार ने हैरानी जताई थी। साथ ही फैसल पर फिर से विचार करने को कहा था। वहीं कतर अभी तक इन अधिकारियों पर लगाए गए आरोप की जानकारी नहीं दी है। हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताए कि, ‘हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं।विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है. हम अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए कानूनी टीम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ निकट संपर्क में हैं।


पीड़ितों को कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे
प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि, कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ आज अपील अदालत में उपस्थित थे। हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम इस मामले को कतरी अधिकारियों के समक्ष भी उठाना जारी रखेंगे।इस मामले की कार्यवाही की गोपनीय और संवेदनशील प्रकृति के कारण, इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

Exit mobile version