DK News India

Manipur Violence: ‘मणिपुर को जरूरत है कि पीएम यहां आए’, पीड़ितों से मुलाकात के बाद बोले राहुल

Manipur Violence: 'मणिपुर को जरूरत है कि पीएम यहां आए', पीड़ितों से मुलाकात के बाद बोले राहुलManipur Violence: 'मणिपुर को जरूरत है कि पीएम यहां आए', पीड़ितों से मुलाकात के बाद बोले राहुल

Rahul Gandhi in Manipur:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही राहुल गांधी लगातार एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं…और देश के अलग अलग हिस्सों में जा रहे हैं…और आज राहुल गांधी ने असम और मणिपुर का दौरा किया…राहुल गांधी आज दिल्ली से सीधे असम के सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे…जिसके बाद राहुल गांधी ने असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया…इस दौरान राहुल गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से उनके कैंप में जाकर मुलाकात की…और उनसे राज्य के हालात के बारे में चर्चा की.

असम में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात
वहीं बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी मणिपुर रवाना हो गए…यहां हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की….मणिपुर में मई, 2023 में हिंसा शुरू होने के बाद राहुल गांधी का ये तीसरा दौरा है…जनवरी, 2024 में कांग्रेस के भारत न्याय यात्रा की शुरुआत भी राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबल से की थी…मणिपुर के बाद वो न्याय यात्रा के साथ असम भी गये थे…और 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान भी वो असम में ही थे….आज मणिपुर में राहुल गांधी ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की…और फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

मणिपुर को जरूरत है कि पीएम यहां आए- राहुल
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, मैं तीसरी बार यहां आया हूं। मैंने सोचना था कि ग्राउंड पर काफी सुधार होगा लेकिन मुझे यह देखकर निराशा हुई कि स्थिति अभी भी वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए। मैंने शिविरों का दौरा किया और वहां लोगों से उनका दर्द सुना….  मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि मणिपुर को जरूरत है कि पीएम यहां आए और यहां जो हो रहा है उसे समझे और जनता की आवाज सुनें। यहां के लोग और पूरा देश चाहता है कि वह यहां आए ।”

Exit mobile version