DK News India

Mahadev Betting app case: ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’, कंगना रनौत ने रणबीर,श्रद्धा, टाइगर श्रॉफ को दी नसीहत

Mahadev Betting app case: 'सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे', कंगना रनौत ने रणबीर,श्रद्धा, टाइगर श्रॉफ को दी नसीहतMahadev Betting app case: 'सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे', कंगना रनौत ने रणबीर,श्रद्धा, टाइगर श्रॉफ को दी नसीहत

Kangna Ranaut On Celebs In Mahadev Betting App Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने हाल ही में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच के तहत बॉलीवुड के  कई एक्टर एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए समन भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियां जांच के घेरे में आ गई है।इनमें रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई अन्य शामिल है।  वहीं अब इस मामले में फंसे बॉलिवुड एक्टर एक्ट्रेस पर बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत ने निशाना साधा है।


कंगना रनौत ने क्या कहा है?
अपनी कंट्रोवर्शियल कमेंट्स को लेकर फेमस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मामले को लेकर एक पोस्ट की है। एक्ट्रेस ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘एंडोर्समेंट एक साल में लगभग छह बार मेरे पास आया, हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के ऑफर में कई करोड़ रुपये ऐड किए लेकिन मैं हर बार ना कहा, अब और देखो, हां ईमानदारी अब सिर्फ आपका विवेक के लिए अच्छी नहीं है, ये नया भारत है सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे।


एक्टर एक्ट्रेस पर ये आरोप है
बता दें कि, महादेव ऐप पर पोकर, चेस गेम्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट और कार्ड गेम्स जैसी कई ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी की जाती है। इस ऐप को दुबई से सौरव चंद्राकर और रवि उरप्ल द्वारा चलाया जा रहा था। यहां सट्टेबाजी वैद्य है लेकिन भारत में ये गैरकानूनी है।इस वजह से यहां से इसे संचालित की जाती है। वहीं इस केस में अब बॉलीवुड के कई स्टार्स को समन भेजा गया है।दरअसल बॉलिवुड के ये एक्टर और एक्ट्रेस इस साल फरवरी में महादेव सट्टेबाजी ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी और पिछले साल सितंबर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे। इसी वजह से ये लोग जांच के दायरे में है।


रणबीर कपूर ने ईडी से मांगा एक हफ्ते का समय
बता दें कि, मामले में ईडी ने रणबीर कपूर को समन भेज कर रायपुर के ऑफिस में बुलाया है। वहीं शुक्रवार को ईडी के वकील द्वारा जानकारी दी गई कि एक्टर रणबीर कपूर ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर जारी किए गए समन में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए एक हफ्ते का टाइम मांगा है। वह मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर को ईडी ने बतौर आरोपी नहीं, बल्कि मामले को समझने के लिए तलब किया है।

Exit mobile version