DK News India

Loksabha Security Breach: जानिए कौन है सांसदों पर कूदने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन, कहां के रहने वाले हैं?

Security Breach in Parliament: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, विजिटर्स गैलरी से सांसदों पर कूदा शख्स, देखें वीडियोSecurity Breach in Parliament: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, विजिटर्स गैलरी से सांसदों पर कूदा शख्स, देखें वीडियो

Security Breach in Parliament: संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विजिटर गैलरी से अचानक दो युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए। इसके चलते सदन में अफरातफरी अपनी मच गई।अब इस मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछ-ताक्ष की। पुलिस ने संसद में कूदे दो आरोपी के नाम सागर शर्मा और मनोरंजन बताया है। वहीं संसद के बाहर कलर स्मोक का प्रयोग करने वाले की पहचान नीलम (42) और अनमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।


कौन है संसद में कूदने वाले?
संसद में कूदने वाले मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वहीं सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों आरोपी पहले से एक दूसरे को जानते थे। और लगातार संपर्क में रहते थे। इन्होंने मिल कर संसद में स्मोक स्टिक जलाने की साजिश रची थी।


एक महिला भी हिरासत में ली गई
संसद के बाहर हिरासत में ली गई नीलम हरियाणा के जींद के घासो की रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलम आंदोलन में एक्टिविस्ट रही है। वहीं उनके पिता उचाना में मिठाई की दुकान चलाते हैं। वहीं हिरासत में लिए गए दूसरे आरोपी का नाम अनमोल शिंदे है। जो कि महाराष्ट्र के लातूर जिले के हैं। दोनों संसद के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत के नारे लगाए हैं।’


क्या है पूरा मामला?
संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विजिटर गैलरी से अचानक दो युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए। कि समय रहते सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। इस दौरान दोनों युग को ने स्प्रे किया। जिसके बाद पूरे सदन में धुआं धुआं सा छा गया। साथ ही युवकों ने नारेबाजी भी की।

Exit mobile version