DK News India

Loksabha Election: ‘सपा के लड़के गलती कर के दिखाएं…’, वाराणसी से पीएम मोदी की चेतावनी

Loksabha Election: 'सपा के लड़के गलती कर के दिखाएं…', वाराणसी से पीएम मोदी की चेतावनीLoksabha Election: 'सपा के लड़के गलती कर के दिखाएं…', वाराणसी से पीएम मोदी की चेतावनी

PM Modi In Varanasi:प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने ‘नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वहीं उन्होंने अपनी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह पहली बार है जब मैंने काशी का नामांकन अपनी मां के बिना किया है, मां गंगा ही मेरी मां हैं. मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने मुझे पहले काशी बुलाया था अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.”

‘सपा के लड़के गलती कर के दिखाएं…’

वहीं उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए अराजक तत्वों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि,
“INDI गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं. जहां इनकी सरकार आती है वहां महिलाओं का जीना दुभर हो जाता है. वाराणसी के लोग उत्तर प्रदेश-बिहार दोनों के जंगलराज से परिचित हैं. बेटियों को सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं, लड़कों से तो गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करें, योगी आदित्यनाथ की सरकार उनका वह हाल करेगी जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.”

‘कांग्रेस, सपा की सरकारों ने महिलाओं को सिर्फ असुरक्षा दी’

वहीं पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, “देश में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक माताएं, बहनें, महिलाएं केंद्र में आई हैं। आप बताइए जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चलता, यह बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ नहीं आई. कांग्रेस, सपा की सरकारों ने महिलाओं को सिर्फ उपेक्षा और असुरक्षा दी”

Exit mobile version