DK News India

Loksabha Election: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, जानिए अमेठी सीट क्यों है खास ?

Loksabha Election: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, जानिए अमेठी सीट क्यों है खास ?Loksabha Election: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, जानिए अमेठी सीट क्यों है खास ?

Smirti Irani Nomination: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ एमपी के सीएम मोहन यादव मौजूद रहे।स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी से 2019 में राहुल गांधी को हरा दिया था. बीती रात को स्मृति ईरानी हेलमेट लगा कर उत्तर प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में स्कूटी पर राइड करते हुए और लोगों से मिलते हुए नजर आई थीं. 48 वर्षीय स्मृति ईरानी लोगों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए दिखाई दीं. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की और अपने क्षेत्र का जायजा लिया.

पिछली बार राहुल गांधी को हराया था

वहीं, बीते दिन अमेठी में स्कूटी पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात. तो सोमवार को रोड-शो निकालकर ताकत का एहसास कराया. नमांकन से पहले अयोध्या पहुंच स्मृति ईरानी बोलीं- मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि मैं ऐसे युग में जन्मी हूं, जब हमारे रामलला टेंट से भव्य मंदिर में आए हैं. बता दें कि, सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है. उन्होंने 2019 में भी राहुल गांधी को हराते हुए इस सीट से जीत दर्ज की थी..

अमेठी सीट क्यों है खास ?

अमेठी सीट आजादी के 20 साल बाद 1967 में अस्तित्व में आई. ये सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. संजय गांधी और राजीव गांधी भी यहां से चुनाव लड़े और जीते. वहीं एक बार फिर चर्चा है कि राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड के अलावा अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि अमेठी की बगल वाली सीट रायबरेली सीट भी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। यहां से इस बार सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ेगी। सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से राज्यसभा  पहुंची है।

Exit mobile version