DK News India

Loksabha Election: ‘राहुल गांधी अग्निवीर योजना पर गुमराह कर रहे हैं’, राहुल गांधी पर अमित शाह का गंभीर आरोप

AMIT SHAH 4 2AMIT SHAH 4 2

Amit Shah on Agniveer scheme: देश भर में आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोट डाले गए. वहीं 7वें चरण के लिए प्रचार भी जारी रहा.इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल के कांगड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,”जबसे राहुल गांधी नेता बने हैं तब से राजनीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है… राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना है

अमित शाह ने गिनाए अग्निवीर योजना के फायदे

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि 4 साल बाद 75% अग्निवीरों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। दरअसल, योजना है कि अगर 100 बच्चे हैं तो उनमें से 25% की तो सीधे सेना में नौकरी हो जाएगी और जो 75% बचे हैं इनके लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में पुलिस में 10-20% आरक्षण किया है.
और केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10% आरक्षण किया है.

अग्निवीरों को कई रियायते दी गई

उन्हें आरक्षण के अलावा चयन में भी कई रियायते दी हैं जैसे उम्र की रियायत, परीक्षा में कुछ फायदे दिए हैं और उन्हें फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा। इन सारी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर बचेगा तो राज्य और केंद्र की पुलिस फोर्स या पैरामिलिट्री फोर्स में नहीं आया हो…  इसके अलावा कई प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है…उन्हें 4 साल तक अच्छी सैलरी मिलेगी और उसके बाद ग्रेच्युटी के साथ पक्की नौकरी मिल जाएगी.राहुल गांधी अपनी पार्टी के फायदे के लिए जनता में झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रही है…”

Exit mobile version