DK News India

Loksabha Election: ‘हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं’, पीएम मोदी ने योगी की जम कर तारीफ़ की

Loksabha Election: 'हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं', पीएम मोदी ने योगी की जम कर तारीफ़ कीLoksabha Election: 'हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं', पीएम मोदी ने योगी की जम कर तारीफ़ की

PM Modi On Yogi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बांसगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार की जम कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था… सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।’

यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, ” वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे।”


देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है।आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और फिर एक बार 400 पार। 4 जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है…4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा। “

Exit mobile version