DK News India

Loksabha Election 2024: कल होगा छठे चरण के लिए वोटिंग, जानिए कहां-कहां होगा मतदान

Loksabha Election: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की अहम पहल, फोन कर मतदाताओं को दिया जा रहा है आमंत्रणLoksabha Election: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की अहम पहल, फोन कर मतदाताओं को दिया जा रहा है आमंत्रण

Loksabha Election 6th Phase: कल (25 मई 2024) को लोकसभा के छठे चरण के लिए वोटिंग होने वाली है.इस चरम में देश भर की 58 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. और ये 58 सीट आठ राज्यों में हैं. बता दे कि इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में हो रही है.जिसमें अब तक 5 चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है जबकि कल दिल्ली और हरियाणा के सभी सीटों के साथ ही जम्मू-कश्मीर के एक सीट पर चुनाव होना है.

इन राज्यों के इतने सीटों पर होगा वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 14
हरियाणा- 10
पश्चिम बंगाल- 8
बिहार- 8
दिल्ली- 7
ओडिशा- 6
झारखंड- 4
जम्मू कश्मीर- 1

पिछली बार सिर्फ 1 सीट UPA को मिला था

पिछली बार इन 58 सीटों में NDA को  45 सीटें मिली थीं तो वहीं UPA को सिर्फ एक सीट मिली थी वहीं अदर्स ने 12 सीट जीती थीं…इस बार क्या होगा ये कल ईवीएम में कैद हो जाएगा…लेकिन इस चरण में सबकी नजरें जिस पर टिकी हैं…वो है देश की राजधानी दिल्ली….जहां पर सात सीट हैं… और पिछले दो टर्म से सातों सीट पर बीजेपी क्लीन स्वीप करती रही है…

Exit mobile version