DK News India

Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान, जानिए कब होगी मतगणना

Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान, जानिए कब होगी मतगणनाLoksabha Election 2024: 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान, जानिए कब होगी मतगणना

Loksabha Election Date Announcement: 18 वीं लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। आज देश चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव इस बार 7 चरणों लोकसभा चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा। चौथे चरण का एक मतदान 13 मई को होगा। पांचवे चरण का मतदान 5 मई को होगा। छठे चरण का चुनाव 25 मई वहीं सातवें और अंतिम चरण के मतदान 1 जून को होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 मई को होगा।
लोकसभा के साथ कई राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं।”
इतने मतदाता पहली बार वोट डालेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं… 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं।12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है।हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं।”
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता के घर जा कर कराया जाएगा मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, “85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।”

Exit mobile version