DK News India

KBC: अमिताभ बच्चन के साथ हुआ हादसा, कट गई पैर की नस, जानिए कैसी है अब हालत

IMG 20221023 145922IMG 20221023 145922


Amitabh Bachchan KBC: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले ,अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने  अपने बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि, उनके साथ कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक हादसा हो गया,  शूटिंग के दौरान उनकी पैर की एक नस कट गई ।जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां खून ना रुकने की वजह से उन्हें टांका लगाया गया। साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि वह पहले से अब ठीक हैं।


जानिए कैसी है अमिताभ की तबियत


अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “धातु की एक धारदार टुकड़े से बाएं पैर में कट लग गया और इससे नस कट गई। नस कटने पर खून बेकाबू हो जाता है। लेकिन स्टाफ और डॉक्टरों की एक टीम की समय पर मदद से ये कंट्रोल में है और इसमें टांके लगे हैं”
साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि, डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है, कि वह पेड़ को मूड ना करें, जोर ना डालें, यहां तक कि ट्रेडमिल पर भी वॉक ना करें। बता दे, अमिताभ लंबे समय से सोनी टीवी की बहुचर्चित शो केबीसी को होस्ट करते आ रहे हैं जहां उन्हें दर्शक खूब पसंद भी करते हैं। अमिताभ बच्चन शो के दौरान अपनी लाइफ के किस्से भी शेयर करते रहते हैं। साथ शो में आने वाले कंटेस्टेंट के साथ हंसी मजाक भी करते नजर आते हैं। शो के सेट पर अमिताभ बच्चन का काफी ख्याल भी रखा जाता है। उसके बाबजूद उनके साथ इस तरह की घटना सामने आई है ।
अमिताभ के ब्लॉग का एक हिस्सा, जहां उन्होंने नस कटने की बात बताई है


KBC के सेट पर सेलिब्रेट हुआ था 80वां बर्थडे
विदित हो कि 11अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 80वां बर्थडे मनाया था। केबीसी शो में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक खास एपिसोड रखा गया था। इस एपिसोड में अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन भी  नजर आई थी। जहां अभिषेक बच्चन ने शो में होस्ट की कुर्सी संभाली थी। पुरे शो के दौरान अभिषेक और जया बच्चन ने अमिताभ से जुड़ी कई पर्सनल बातें भी शेयर की थी। वहीं अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता भी सुनाई गई थी। जिसे सुनकर बिग बी इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू आ गए थे।
KBC सेट पर अमिताभ, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन


जब से अमिताभ बच्चन के पैर की नस कटने की ख़बर सामने आई है, तब से ही दुनिया भर में में रहने वाले उनके फैन उनकी हाल जानने को लेकर बेकरार थे।अब बिग बी ने खुद ही अपने ब्लॉग के ज़रिए अपनी तबियत से जुड़ी अपडेट दे दिया है।
Exit mobile version