DK News India

Kareena Kapoor on Karan Johar: रणबीर कपूर और करीना कपूर ने करण जौहर पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘खराब इमेज का कारण करण जौहर है’

IMG 20230310 215913IMG 20230310 215913


Kareena Kapoor and Ranbir Kapoor: एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपना टॉक शो ‘व्हाट विमेन वांट’ के नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। इस बार भी टॉक शो में कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं और इनमें सबसे खास होंगे उनके कजन रणवीर कपूर। हाल ही में शो का टीजर रिलीज किया गया। जिसमें शो में हिस्सा लेने वाले सभी सेलेब्स की कुछ झलकियां देखने को मिली।


‘खराब इमेज का कारण करण जौहर है’
इस बार शो में रणबीर कपूर के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस शेफाली शाह और डिजिटल क्रिएटर निहारिका एनएम के साथ कई अन्य लोग हिस्सा लेने वाले हैं। इसी दौरान रणबीर और करीना डिस्कशन करते दिख रहे हैं कि असल में उनकी खराब इमेज का कारण करण जौहर है। उनकी बातों से लग रहा है शायद यह दोनों फिल्म निर्माता के शो कॉफी विद करण के बारे में बात कर रहे हैं। जहां रणबीर करण के शो के पिछले सीजन में नजर नहीं आए वही उसी शो में अपने पहले की परफॉर्मेंस की तुलना में और दिखीं।


रणबीर ने अपनी बेटी राहा के बारे में भी बात किया
रणबीर वीडियो में करीना को यह कहते हुए चिढ़ाया कि “हम केवल काउच पर मिलते हैं” क्योंकि उन्होंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है। उन्होंने बेटी राहा के बारे में भी बताया। रणबीर कहते हैं कि जब माफी मांगने की बात आती है तो उनका कोई स्वाभिमान नहीं होता है।
इस बीच करीना ने कपिल शर्मा से पूछा कि, क्या वह रोमांटिक हैं? तो कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि “मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें डाउनलोड नहीं किया है।” उन्होंने अपने ट्विटर टिप्पणियों के लिए विवादों के साथ अपने  रन इन का भी उल्लेख किया।

Exit mobile version