DK News India

Kangna Ranaut: इस वजह से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़, CISF जवान ने बताई वजह

Kangna Ranaut: इस वजह से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़, CISF जवान ने बताई वजहKangna Ranaut: इस वजह से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़, CISF जवान ने बताई वजह

Kangna Ranaut Thappad: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की ख़बर है। एयरपोर्ट पर तैनात महिला सीआईएसएफ कर्मी ने कंगना को थप्पड़ मारी। वहीं आरोपी सीआईएसएफ कर्मी को ससपेंड कर दिया गया है। दरअसल, कंगना रनौत मंडी से दिल्ली आ रही थी। इसी दौरान उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची। वहीं पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवान ने कंगना पर हाथ उठाया। वहीं घटना के बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए घटना की जानकारी दी। वहीं हरियाणा के सीएम नायाब सैनी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इस वजह से मारा थप्पड़
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की जवान ने कंगना पर हाथ उठाने के बाद कहती हैं कि कंगना ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की थी। किसान आंदोलन में मेरी मां भी धरने पर बैठी थी। वहीं कंगना ने 100-100 रूपए लेकर आंदोलन में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसी बात को आरोपी सीआईएसएफ की जवान दोहरा रही है।

Exit mobile version