DK News India

Kangna Controversy: कंगना पर विवादित टिप्पणी पर घिरीं सुप्रिया श्रीनेत, विवाद पर दी सफाई

Kangna Controversy: कंगना पर विवादित टिप्पणी पर घिरीं सुप्रिया श्रीनेत, विवाद पर दी सफाईKangna Controversy: कंगना पर विवादित टिप्पणी पर घिरीं सुप्रिया श्रीनेत, विवाद पर दी सफाई

Kangna Ranaut- Supriya Shrinate:हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रावत को लेकर सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट को लेकर मामला गर्माता जा रहा है।पहले तो सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर एक विवादित पोस्ट किया।उसके बाद कंगना रनौत समेत पूरी बीजेपी ने सुप्रिया श्रीनेत को घेरा।विवादित पोस्ट के करीब 2 घंटे बाद सुप्रिया श्रीनेत ने मामले पर अपनी सफाई पेश की।जिनका कहना है कि उनका अकाउंट हैक करके पोस्ट किया गया।हालांकि बीजेपी इस मामले पर लगातार सुप्रिया श्रीनेत को घेर रही है।

विवादित टिप्पणी पर भड़की कंगना

अपने खिलाफ विवादित बयान पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया…उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, प्रिय सुप्रिया जीएक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई

वहीं विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।

Exit mobile version