DK News India

Kailash Vijayvargiya Video:  ‘..@#₹&@# तेरी गाली सुनी और तुझे ही ले रहा हूं’, अपने प्रतिद्वंदी को बीजेपी में शामिल कराते समय बोले कैलाश विजयवर्गीय

Kailash Vijayvargiya Video: '..@#₹&@# तेरी गाली सुनी और तुझे ही ले रहा हूं', अपने प्रतिद्वंदी को बीजेपी में शामिल कराते समय बोले कैलाश विजयवर्गीयKailash Vijayvargiya Video: '..@#₹&@# तेरी गाली सुनी और तुझे ही ले रहा हूं', अपने प्रतिद्वंदी को बीजेपी में शामिल कराते समय बोले कैलाश विजयवर्गीय

MP Congress Leader Joins BJP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मधयप्रदेश में कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद, मंत्री और विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और पार्टी के पूर्व विधायक Sanjay Shukla समेत तमाम अन्य नेता शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए।इस दौरान भोपाल के पार्टी मुख्यालय में नेताओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिला।विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी रहे संजय शुक्ला को भगवा पटका पहनाते हुए एमपी सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें को कहते नजर आए कि ‘… #&*^% तेरी गाली सुनी और तुझे ही ले रहा हूं।’

Exit mobile version