DK News India

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, आतंकियों ने की कई राउंड फायरिंग

jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, आतंकियों ने की कई राउंड फायरिंगjammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, आतंकियों ने की कई राउंड फायरिंग

Army Truck Under Attack in Jammu Kashmir:जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने एक बार फिर से सेना के ट्रक पर हमला कर दिया है ।आतंकियों ने सेना के ट्रक पर गोलीबारी की। न्यू एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जवानों को ले जा रहे ट्रक पर आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की है।वहीं पूरे मसले पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि, पूंछ के सूरनकोट इलाके में स्थित  डेरा की गली में खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार 20 दिसंबर की रात को जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। एरिया में अभी भी एनकाउंटर जारी है।


घात लगाकर कर छुपे थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक, सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया गया। पूंछ के सुरंनकोट इलाके में डेरा की गली में आतंकी घात लगा कर छुपे थे। जब वहां से सेना की गाड़ी गुजरी फिर आतंकियों ने उस पर हमला किया। बता दें कि, पिछले महीने, राजौरी के कलाकोट में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित सैनिक शहीद हो गए थे।


2 सालों में 35 से अधिक सैनिक हुए शहीद
वहीं, इसी साल अप्रैल और मई के बीच राजौरी-पूंछ क्षेत्र में 2 अलग अलग हमलों के दौरान लगभग 10 सैनिक शहीद हो गए थे। बता दें कि, पिछले 2 वर्षों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 35 से अधिक सैनिक अपनी जान गवां चुके हैं।

Exit mobile version