DK News India

Jammu Kashmir Election: उमर अब्दुल्ला की पार्टी के साथ कांग्रेस का हुआ गठबंधन

Jammu Kashmir Election: उमर अब्दुल्ला की पार्टी के साथ कांग्रेस का हुआ गठबंधनJammu Kashmir Election: उमर अब्दुल्ला की पार्टी के साथ कांग्रेस का हुआ गठबंधन

Congress-NC Alliance: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है…पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं…कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेन्स ने गठबंधन का हाथ मिला लिया है….कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की…जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला गठबंधन का ऐलान किया.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कश्मीर से उनका खून का रिश्ता है, राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए.

कांग्रेस और NC के गठबंधन पर बीजेपी का हमला

वहीं कांग्रेस और नेशनल क्रांफ्रेंस के गठबंधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, यह एक एक्सपायर्ड गठबंधन है…राहुल गांधी आए हैं और मैंने देखा कि वे आइसक्रीम खा रहे हैं उन्हें धन्यवाद करना चाहिए नरेंद्र मोदी का, कि उन्होंने श्रीनगर को स्मार्ट सिटी और शांत सिटी बनाया है… लाल चौक जहां कभी पत्थरबाज़ों का गढ़ होता था आज वह टूरिस्ट हब बना है, और राहुल गांधी वहां जाकर आइसक्रीम खा रहे हैं… यह बदला हुआ जम्मू-कश्मीर है… पहले भी वह आतंकवादियों को महामंडित करते थे… यासीन मलिक जैसे हत्यारों के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा जाता था… जनता जानना चाहती है कि आपका आतंकवाद पर क्या रुख है

इस बार घाटी की तस्वीर बदली हुई है

2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनने और अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर एक दशक में अपने पहले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है…मतलब 2014 के बाद ये पहली बार होगा जब जम्मू-कश्मीर की जनता विधानसभा चुनाव में मतदान करेगी. लेकिन इस बार घाटी की तस्वीर बदली हुई है…2022 में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. 2019 में जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था

Exit mobile version