DK News India

IPL Auction 2024: खिलाड़ियों के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला, पहली बार देखने को मिलेंगे ये बदलाव

IPL Auction 2024: खिलाड़ियों के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला, पहली बार देखने को मिलेंगे ये बदलावIPL Auction 2024: खिलाड़ियों के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला, पहली बार देखने को मिलेंगे ये बदलाव

IPL 2024 News: भारत में क्रिकेट क्रिकेट का त्योहार यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आईपीएल के सीजन 17 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब कुछ ही वक्त बचा हुआ है। इस बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। आईपीएल इस बार ऑक्शन के लिए 343 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है इनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस बार ऑक्शन में फैंस को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो पिछले 16 सीजन में एक बार भी नहीं हुआ है।


पहली बार भारतीय ऑक्सीनीयर
बता दें कि, अभी तक विदेशी ऑक्सीनीयर आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगवाते थे। लेकिन इस बार भारतीय ऐसा करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस ऑक्सीनीयर के नाम की पुष्टि भी कर दी है। खास बात यह है कि, इस बार ऑक्सीनीयर एक महिला है। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई महिला ऑक्सीनीयर खिलाड़ियों का ऑक्शन करेंगी।


इस बार ये कराएगी खिलाड़ियों की नीलामी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ऑक्शन में मल्लिका सागर बोली लगाएगी। मल्लिका सागर मुंबई की रहने वाली है। और वह पहले भी यह काम कर चुकी है। मलिका ने वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 में लगातार दो बार सफलतापूर्वक सभी खिलाड़ियों की नीलामी करवाई है। क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि, एक स्वतंत्र पेशेवर नीलामीकर्ता मल्लिका सागर नीलामी का संचालन करेंगीं और वह नीलामी के सभी पहलुओं के लिए एकमात्र मध्यस्थ होगी।


अब तक सिर्फ दो ऑक्सीनीयर को ही मिला है मौका
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक कुल 16 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग में अभी तक दो ऑक्सीनीयर को ही ऑक्शन करवाने का मौका मिला था। पहले रिचर्ड मेडले और दूसरे फ्लिप एडमीड्स। आईपीएल के पहले 10 सालों में रिचर्ड मेडले नीलामी आयोजित करते थे। इसके बाद फ्लिप एडमीड्स ने यह भूमिका निभाई थी। वहीं आईपीएल 2022 के मेगा एक्शन के दौरान एडमीड्स की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद चारू शर्मा ने उस दिन नीलामी को आगे बढ़ाया था।

Exit mobile version