DK News India

IndiGo: इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए करीब 6% की हिस्सेदारी बेची 

IndiGo: इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए करीब 6% की हिस्सेदारी बेचीIndiGo: इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए करीब 6% की हिस्सेदारी बेची

IndiGo Aviation: इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए करीब 6% की हिस्सेदारी बेची गई… इस डील के जरिए एयरलाइन ऑपरेटर के करीब 2.3 शेयर्स को 4,760 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बिकवाली की गई है… यह डील 11,000 करोड़ रुपए की हुई है…

कंपनी के प्रमोटर ने पूरी हिस्सेदारी बेची

यह डील किसके बीच हुई है… शेयर्स के विक्रेता और खरीदार कौन हैं? इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है…. मीडिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर ने राकेश गंगवाल ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची दी है…

इंटरग्लोब एविएशन का शेयर में 2.26% की गिरावट

शेयर में बिकवाली की खबर का असर कंपनी के शेयर में भी देखने को मिल रहा है… अभी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 2.26% की गिरावट के साथ 4,750 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है….पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 6.50%…. एक महीने में 8.17% और 6 महीने में 52.18% की तेजी देखने को मिली है….. वहीं, एक साल में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर ने 93.20% का रिटर्न दिया है।

Exit mobile version