DK News India

India- Maldives Row: मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को पद से हटाया, पीएम मोदी और भारत के खिलाफ दिया था आपत्तीजनक बयान

India- Maldives Row: मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को पद से हटाया, पीएम मोदी और भारत के खिलाफ दिया था आपत्तीजनक बयानIndia- Maldives Row: मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को पद से हटाया, पीएम मोदी और भारत के खिलाफ दिया था आपत्तीजनक बयान

PM Modi Maldives Controversy: मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी और भारत पर बयान देने के बाद अब मालदीव बैकफुट पर आ गया है। मालदीव के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी पर आपत्तीजनक टीपण्णी देने वाले अपने तीनों मंत्रियों को हटा दिया है। मालदीव सरकार ने आपत्तीजनक बयान देने वाली मंत्री मरियम शूजा, मालशा और हसन जिशान को पद से हटा दिया है।बता दें कि, पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप दौरे के फोटो वायरल होने के बाद ये विवाद शुरु हुआ था। पीएम मोदी के बीज वाले फोटो पर मावदीव के मंत्री ने आपत्तीजनक पोस्ट किया था।

जानिए क्या है मामला

पीएम मोदी हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था। लक्ष्यद्वीप दौरे के दौरान पीएम मोदी वहां के बीच पर गए थे। जहां उन्होंने कई फोटो क्लिक करवाया। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लोग फोटो में दिख रहे लोकेशन को देख कर कहने लगे कि लक्षद्वीप तो खूबसूरती में मालदीव को भी पीछे छोड़ रही है।इस तरह के कमेंट से पूरा सोशल मीडिया में छा गया । लोग एक दुसरे को मालदीव की जगह लक्षद्वीप जाने की सलाह देने लगे। ये सब देख मालदीव के मंत्री भड़क गए और पीएम मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तीजनक बयान देने लगे।

2500 से ज्यादा लोगों से टिकट कैंसिल कराया

सोशल मीडिया पर पीएम पर दिए गए आपत्तीजनक बयान के बाद भारत में #BoycottMaldives ट्रेंड होने लगा। लोग सोशल मीडिया पर कहना शुरु किया कि लाखों रुपए खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है लक्षद्वीप जाएं। इसके अलावा लगभग 2500 से ज्यादा भारतीयों ने पीएम के अपमान के बाद वहां जाने का प्लान कैंसिल कर लिया है। लोगों ने टिकट कैंसिल कराना शुरु कर दिया है।वहीं लोग सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि अब मालदीव नहीं लक्षद्वीप जाएंगे।

Exit mobile version