DK News India

India Bangladesh Project: पीएम मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच तीन परियोजनों का किया शुभारंभ, जानिए कौन-कौन सी परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

Bihar new Teachers: कल बिहार में रचा जाएगा इतिहास, एक साथ 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, इतने शिक्षक दूसरे राज्यों से हैंBihar new Teachers: कल बिहार में रचा जाएगा इतिहास, एक साथ 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, इतने शिक्षक दूसरे राज्यों से हैं

India Bangladesh Relationship:भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार(1 नवंबर) को तीन परियोजनाओं की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रुप से रेलवे की दो परियोजनाओं और एक बिजली आपूर्ती परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले 9 वर्षों में हमारा व्यापार तीन गुना हो गया है। मुक्ति संग्राम के दिनों से ही त्रिपुरा का बांग्लादेश के साथ मजबूत रिश्ता रहा है।

इन तीन परियोजनाएं का किया गया उद्घाटन

  1. अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक
  2. खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाईन
  3. बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट शामिल है।

‘बांग्लादेश का सबसे बड़ा डेवलेपमेंट पार्टनर हैं’

वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमने सबका साथ-सबका विकास की हमारी अप्रोच को बांग्लादेश जैसे अपने निकटतम पड़ोसी मित्र के लिए भी प्रासंगिक माना है।बांग्लादेश का सबसे बड़ा डेवलेपमेंट पार्टनर होने पर हम गौरवान्वित महसूस करते हैं।पिछले 9 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए लगभग 10 बिलियन डॉलर की सहायता दी गई है।आज जिन 3 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया है, इनका निर्णय भी हमने ही लिया था और इन्हें लोगों को समर्पित करने का सौभाग्य भी हमे ही मिला है।’ वहीं बंग्लादेश के पीएम शेख हसीना ने कहा, ‘मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं।

दोनों देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी होगी

अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक का जो उद्घाटन किया गया है इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और मदबूत होंगे। रेलवे की दो परियोजनाओं में से अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक 15 किलोमीटर लंबा है जिसका भारत में 5 किमी और बांग्लादेश में 10 किमी विस्तार है। इस रेलवे लिंक के जरिए दोनों देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी होगी साथ ही भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ते मजबूत होंगे।वर्तमान में ट्रेन को अगरतला से कोलकाता पहुंचने में 31 घंटे का समय लगता है लेकिन इस परियोजना के जरिए 10 घंटे का समय लगेगा। भारतीय रेल ने अपने बजट से 153.84 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं जबिक परियोजना के लिए भारत सरकार ने बांग्लादेश को 392.52 करोड़ रुपए की मदद दी है।

Exit mobile version