DK News India

Himachal Assembly Election: हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, पीएम मोदी के साथ इन बड़े नेताओं का नाम शामिल

images 84images 84

Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार 21 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की। बीजेपी के स्टार प्रचारक के इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

68 विधानसभा सीटों पर चुनाव

बता दें कि 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी दल ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी ने जीत के लिए अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने हिमाचल की सभी सीटों पर जीत के लिए अपनी तैयारियों को बल देना शुरू कर दिया है। स्टार प्रचारकों के लिस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग सिंह ठाकुर, वीके सिंह , हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी संगठन के महामंत्री बीएल असंतोष के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार का नाम भी शामिल है।

बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री को भी शामिल किया है। इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम भी शामिल है।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा कड़ा मुकाबला

आपको बता दें कि हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.वहीं बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. इस बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के साथ होगा। जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आयेगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो गई है।नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं।

Exit mobile version