DK News India

Heeraben Modi Health Update: अपनी बीमार मां से मिलने अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, हॉस्पिटल ने बताया कैसी है अब उनकी तबियत

IMG 20221228 233949IMG 20221228 233949


PM Modi Mother Health Update:पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही खुद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अपनी मां से मुलाकात की। अस्पताल की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बीमार मां से अस्पताल में जाकर हाल चाल की जानकारी ली। जिसके बाद वहां से निकल गए। हालांकि डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद अस्पताल की तरफ से एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।


राहुल समेत कई नेताओं ने ट्वीट किया
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही देश के तमाम लोगों और नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। मोदी जी इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं कि आपकी माता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए’।


अस्पताल ने बताया हेल्थ अपडेट
अब अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, और वह खतरे से पूरी तरह बाहर है। बताया गया है कि वक्त पर इलाज मिलने से स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो रहा है।


इसी साल 100वां जन्मदिन मनाया था
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने इसी साल जून में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पैर धो कर उनका आशीर्वाद लिया था। पीएम मोदी ने इसके बाद एक भावुक ब्लॉक भी लिखा था। हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने 4 दिसंबर को मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया था।

Exit mobile version