DK News India

Haryana School Bus Accident: ‘बस का ड्राइवर नशे में था’, स्कूल बस दुर्घटना की सामने आई बड़ी वजह

Haryana School Bus Accident: 'बस का ड्राइवर नशे में था', स्कूल बस दुर्घटना की सामने आई बड़ी वजहHaryana School Bus Accident: 'बस का ड्राइवर नशे में था', स्कूल बस दुर्घटना की सामने आई बड़ी वजह

Mahendragargh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में निजी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में अब तक 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 से ज्यादा घायल है। बता दें कि इस बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे। आज सुबह जब स्कूल बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ। वहीं ख़बर के मुताबिक़ बस का ड्राइवर नशे में था और तेज रफ्तार के साथ बस चला रहा था।जिस वजह से पहले बस पेड़ से टकराई और फिर पलट गई। वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। वहीं पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और संचालक को हिरासत में ले लिया है।

सीएम ने दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा
घटना पर सीएम नायाब सैनी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं।मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं।स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है।सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।हादसे की जांच करवा करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


PM मोदी ने दुख व्यक्त किया
पीएम मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’


प्रियंका गांधी ने भी घटना को दुखद बताया
घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख व्यक्त किया उन्होंने लिखा कि, महेंद्रगढ़, हरियाणा में घटी बस दुर्घटना में कई स्कूली बच्चों की मृत्यु का समाचार पाकर मन को अत्यंत दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत मासूमों की आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

Exit mobile version