DK News India

Haryana Election: कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग और विनेश, दोनों को कांग्रेस लड़ा सकती है चुनाव

a group of people holding their hands upa group of people holding their hands up

Bajrang-Vinesh Joins Congress: रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगट आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चा थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी दोनों नेताओं को चुनाव भी लड़ा सकता है.

मैं गर्व महसूस कर रही हूं- विनेश

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है… रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है… भाजपा आईटी सेल ने   यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं, उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था… परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है…”

कांग्रेस हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें- बजरंग

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा, “… हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें(भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया… जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे… हम मज़बूती से लड़ेंगे…”

Exit mobile version