DK News India

Haryana Assembly Election: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का टिकट पक्का, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मिली हरी झंडी 

Haryana Assembly Election: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का टिकट पक्का, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मिली हरी झंडीHaryana Assembly Election: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का टिकट पक्का, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मिली हरी झंडी

Vinesh Phogat And Bajarang Punia Meets Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन का ही वक्त बचा हुआ है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की आज सुबह राहुल गांधी के साथ मुलाक़ात हुई है।इस मुलाकात के बाद ये तय माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडेंगे। बता दें कि पिछले कई दिनों से ये चर्चा थी कि दोनों खिलाड़ी चुनाव लड़ सकते हैं।जिस पर अब मुहर लगता हुआ दिख रहा है।

इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं बजरंग और विनेश 

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बजरंग पुनिया अगर बादली सीट से लड़ेंगे तो कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स की टिकट कट सकती है। इसी को लेकर हरियाणा कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि बजरंग किसी और सीट से चुनाव लड़े।वहीं विनेश के पास बारड़ा (घर) और जुलाना (ससुराल) दो विकल्प है। इन दोनों में से किसी एक सीट से विनेश फोगाट चुनाव लड़ सकती है।

Exit mobile version