DK News India

Google: अगर आप भी जानकारी जुटाने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं हो जाएं सावधान, लग सकता है लाखों का चूना

images 2022 10 29T224511.950images 2022 10 29T224511.950

Google: आजकल हम इतने आलसी हो गए हैं कि किसी भी काम के लिए बस फटाक से गूगल का इस्तेमाल करते हैं। चाहे वह किसी तरह की जानकारी निकालनी हो, किसी शॉप का नंबर निकालना हो या फिर किसी स्कूल या होटल का पता सर्च करना हो। हम फोन उठाते हैं और फटाक से गूगल पर चेक कर लेते हैं।लेकिन ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक ऐसा मामला मुंबई से सामने आया है।

महिला के अकाउंट से 2.4 लाख रुपए कटे

यहां 49 साल की एक महिला ने फूड डिलीवरी एप से एक आर्डर प्लेस किया। हजार रुपए के ऑर्डर के लिए महिला ने कई बार पेमेंट की। लेकिन पेमेंट फेल हो जा रही थी। इसके बाद उसने गूगल से दुकान का नंबर निकाला और पेमेंट के लिए कॉल किया। दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने उनसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी और फिर ओटीपी शेयर करने के लिए कहा महिला ने जैसे ही ओटीपी शेयर किया, उनके अकाउंट से ₹240310 का डिडक्शन हो गया

क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख का जब डिडक्शन हुआ तब महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की। समय रहते पुलिस ने कार्यवाही करके महिला के अकाउंट से डिडक्शन के रुपए को रोक लिया।

अगर आप भी ऐसी कोई हरकत करते हैं या फिर गूगल पर दुकान और कस्टमर केयर के नंबर तलाश में हैं तो कभी भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। दरअसल गूगल पर मौजूद बहुत से नंबर ऑथेंटिक नहीं होते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी भी कस्टमर केयर नंबर या फिर शॉप के नंबर से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

गूगल पर मौजूद नंबर को स्कैमर्स एडिट करके अपना नंबर डाल देते हैं। आपके मन में सवाल होगा कि स्कैमर्स ऐसा कैसे कर सकते हैं?

स्कैमर्स ऐसे करते हैं डिटेल के साथ छेड़ छाड़

ऐसा करना बहुत आसान है और इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। मान लीजिए आपको किसी दुकान या फिर बैंक ऑफिस का नंबर चाहिए इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर उस दुकान या ऑफिस को सर्च करना होगा। जैसे आप उस जगह को सर्च करेंगे आपके सामने वेब पेज पर कई सारी डिटेल्स आ जाएगी। स्क्रीन पर नजर आ रहे मैप पर आपको क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करते ही उस दुकान या ऑफिस की डिटेल्स आ जाएगी, जिसे आपने सेलेक्ट किया होगा

यहां पर आपको सजेस्ट एंड एडिट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके कोई भी उस शॉप या ऑफिस के फोन नंबर को एडिट कर सकता है। स्कैमर्स भी इसी तरीके का इस्तेमाल करके लोगों को फंसाते हैं। अब अगली बार जब भी आप ऐसे किसी कस्टमर केयर या दुकान का नंबर खोजें तो सतर्क रहें कोशिश करेंगे आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर निकाले।

Exit mobile version