DK News India

Diwali puja 2022: जानिए दिवाली पर कैसे करें लक्ष्मीपूजा, जिससे दूर हो जाए आर्थिक तंगी

10 10 2022 laxmi puja 23130617 11173992310 10 2022 laxmi puja 23130617 111739923

Diwali puja 2022: देश भर में आज दिवाली का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। आज वो दिन है जिस दिन धन की वर्षा होती है। आज के दिन महालक्ष्मी का वरदान मिलता है। कहा जाता है कि दिवाली की रात सबसे ज्यादा अंधेरी रात होती है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा से पूरे साल धन और समृद्धि प्राप्त होती है। दिवाली के दिन किसी भी प्रकार की दरिद्रता को दूर किया जा सकता है। ज्योतिषों की माने तो दिवाली पर किए गए दिव्य उपायों से जीवन की हर परेशानी , हर संकट का नाश होता है, क्यों ये रात परम शुभदायी और क्लयाणकारी होती है.

आइए जानते हैं दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 43 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 16 मिनट तक

वृषभ काल – शाम 6 बजकर 53 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 48 मिनट तक

कैसे करें दिवाली की पूजा

दिवाली की पूजा के लिए सबसे पहले पूर्व दिसा या ईशान कोण में एक चौकी रख लें। चौकी पर लाल या गुलाबी कपड़े बिछाएं। पहले गणेश जी की मूर्ति रखें। फिर फिर उनके दाहिने और लक्ष्मी जी को रखें। आसन पर बैठें और अपने चारों और जल छिड़क लें। इसके बाद संकल्प लेकर पूजा आरंभ करें। एक मुखी घी का दीपक जलाएं। फिर मां लक्ष्मी औऱ भगवान गणेश को फूले और मिठाइयां अर्पित करें। इसके बाद पहले भगवान गणेश, फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल औऱ मिठाइयां अर्पित करें। इसके बाद पहले भगवान गणेश , फिर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें

आखिर में आरती करें और शंख बजाएं। घर में दीपक जलाने के पूर्व पहले थाल में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पिक करके पूजा कर लें। तब जाकर घर के अलग अळग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करे। घर के अलावा कुंए के पास और मंदिर में भी दीपक जलाएं।

पूजा के बाद करें आरती

दिवाली पर मां लक्ष्मी की आरती बहुत ही शुभ और फलदायी मानी जाती है। माता लक्ष्मी की आऱती 16 पंक्तियों में हैं। आरती के समय इन पंक्तियों का उच्चारण करें।ध्यान रहें कि आपका स्वर मध्यम होना जरूरी है। देवी की आरती में वाद्य यंत्र का भी प्रयोग किया जा सकता है। आरती का दीपक शुद्घ घी के प्रज्जवलित किया जाना चाहिए। इस दिपों की संख्या 5, 9, 11 या 21 हो सकती । ये दीप घड़ी के काटों की तरह लयबद्ध होने चाहिए।

महालक्ष्मी की पूजा में बरतें ये सावधानियां

मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहन कर करनी चाहिए। काले, भूरे और नीले रंग के कपड़ों से परहेज करें। दिवाली पर मां लक्ष्मी के उस चित्र या प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए जिसमें वो गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों। साथ ही उनके हाथों में धन बरस रहा हो। मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम होगा। पूजा के लिए माता लक्ष्मी की नई मूर्ति की स्थापना करें।

रुका हुआ धन पाने का उपाय


दीपावली की रात को मां लक्ष्मी को गुलाब का एक फूल और कुछ सिक्के आर्पित करें। अगले दिन सुबह सारे सिक्कों को किसी निर्धन को दान कर दें। गुलाब का फूल अपने धन स्थान पर रख लें। धीरे धीरे आपका फंसा हुआ घन मिलने लगेगा।

नकारात्मक उर्जा से होगी रक्षा

दिवाली की रात एक बड़ा सा शुद्ध सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके ऊपर एक औऱ दीपक तिरछा करके रख दें। रात भर दीपक को जलने दें। इसके अंदर काले रंग का काजल जम जाएगा। इस काजल को सुरक्षित रख लें। इस काजल का रोज प्रयोग करें। आप हर तरह के नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षित रहेंगे

Exit mobile version