DK News India

Delhi Metro: G20 को लेकर बंद रहेंगे इन स्टेशनों के गेट, घर से निकले से पहले चेक कर लें लिस्ट

20230904 12564320230904 125643


G-20 Summit Metro station: जी-20शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। आयोजन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इस सम्मेलन के लिए दिल्ली को शानदार तरीके से सजाया अभी जा रहा है। इस दौरान पूरी राजधानी को सुरक्षित किले में बदली जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से ही कई सड़के भी बंद रहेंगी। अब दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट बंद करने का फैसला लिया गया है।


3 दिनों तक बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन


न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 10 सितंबर तक VVIP रूट की तरफ खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे।


ये स्टेशन रहेंगे बंद


एडवाइजरी के अनुसार इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के कई स्टेशन शामिल है। हालांकि इस दौरान मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह से इसका संचालन होगा। इस दौरान मोती बाग, मुनिरका भीकाजी कामा प्लेस,आरके पुरम, आईआईटी, सदर बाजार और कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवा गमन बंद रहेगा।


ये है सेंसिटिव मेट्रो स्टेशन


इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है। सेंसिटिव मेट्रो स्टेशन की बात करें तो इसमें धौला कुआं, खान मार्केट, जनपद, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस को रखा गया है। बता दें कि, G20 का आयोजन को देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है।


सुरक्षा के लिए AI का किया जाएगा इस्तेमाल


सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसी अपना प्लान बना रही है। इसके लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI )मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही है। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की भी अपनी तैयारी चल रही है। रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई है।

Exit mobile version